Monday, March 9, 2020

डॉ हिमांशु गौड़ को वरिष्ठ केन्द्रीय परीक्षा अधीक्षक नियुक्त किया गया

"श्रीसोमदत्तशर्मा डिग्री कालेज, तल्हेड़ी बुजुर्ग, सहारनपुर" में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं। यहां कालेज प्रबंधन ने डॉ हिमांशु गौड़ को "वरिष्ठ केन्द्रीय परीक्षा अधीक्षक" (S.S.) के रूप में बुलाया । यहां इनको २०१९-२०२० सत्र की परीक्षाओं हेतु नियुक्त किया गया है।


1 comment: