28 जनवरी 2020 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के बृहस्पति भवन में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बहुत से संस्कृत कवियों ने अपनी कविताएं सुनाईं।
इनमें गाजियाबाद से आए संस्कृत के कवि अचार्य हिमांशु गौड़ ने भी अपनी "अधुना दृश्यते" नामक भावपूर्ण कविता सुनाई, जिसने सभी उपस्थित श्रोताओं का हृदय जीत लिया एवं सभा को आनंदित कर दिया। बता दें कि आचार्य हिमांशु गौड़ की अनेक संस्कृत की प्रसिद्ध रचनाएं हैं , जिन्हें पहले भी वे अनेक कवि सम्मेलनों में गा चुके हैं।
"चल चायपाने" नामक इनकी संस्कृत कविता अति प्रसिद्ध है ।
इसी प्रकार काव्यश्री नामक ग्रंथ में इनकी लगभग 50 संस्कृत कविताओं का उल्लेख प्राप्त होता है इस प्रकार कवि सम्मेलन में संस्कृत भाषा में पद्मश्री विभूषित डॉ रमाकांत शुक्ल, हरिद्वार के भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय से आए डॉ. निरंजन मिश्रा इत्यादि बहुत से कवियों ने अपनी अपनी कविताएं सुनाई और वातावरण को संस्कृतमय बनाया। इस कवि सम्मेलन की संयोजिका श्री
आराधना आनंद रहीं।
No comments:
Post a Comment