Monday, March 9, 2020

विद्वत् सम्मान समारोह में डॉ हिमांशु गौड़ को बुलाया गया

श्री रघुनाथ ब्रह्मचर्य आश्रम आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चंदौसी मैं विद्वत् सम्मान समारोह संपन्न हुआ
-----++++-----+++------+++

श्री रघुनाथ ब्रह्मचारी आश्रम आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चंदौसी मुरादाबाद में 1 मार्च 2020 को विद्वत् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें कविता पाठ करने के लिए गाजियाबाद से डॉक्टर हिमांशु गौड़ को बुलाया गया, लेकिन अपने कार्य की अत्यंत व्यस्तता के चलते डॉ. हिमांशु गौड़ इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके।

 इस विद्वत् सम्मेलन में आज डॉक्टर हिमांशु गौड़ के शिक्षास्थली नरवर से भी आचार्य दिवाकर वशिष्ठ, आचार्य स्वदेश शर्मा, आचार्य सुनील पाठक, आचार्य जैनेन्द्र भारद्वाज, आचार्य राजीव वशिष्ठ , आचार्य विनीत अवस्थी आदि बहुत से विद्वानों ने आकर अपना व्याख्यान दिया एवं सभी श्रोताओं को ज्ञान से ओतप्रोत कर दिया । 
आचार्य ऋतुपर्ण ने मंच संचालन किया।

चंदौसी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वास उपाध्याय जी ने बताया की विद्वानों का सम्मान करना हमारी परंपरा का प्रमुख अंग रहा है इसी क्रम में उन्होंने बताया कि डॉ हिमांशु गौड़ जो कि संस्कृत के विद्वान् एवं कवि हैं , उनको भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया था , लेकिन निजी व्यस्तताओं के चलते उनका आना ना हो सका।

1 comment: